नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- MIC Electronics share price: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की होड़ सी मच गई। बुधवार के इंट्राडे कारोबार में यह शेयर 10% उछल गया और भाव Rs.78 प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयर की पिछली क्लोजिंग 71 रुपये के स्तर थी। बता दें कि पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 60 पैसे थी। बहरहाल, बुधवार को शेयर में तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने ताइवान से सेमीकंडक्टर पार्टनर की तलाश के लिए सिंगापुर स्थित टॉप2 पीटीई लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।क्या है डिटेल? एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- इस एमओयू का मकसद एक ऐसा स्ट्रक्चर स्थापित करना है जिसके तहत एमआईसी ताइवान से एक सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन पार्टनर की तलाश, पहचान औ...