नई दिल्ली, मई 5 -- GV Films ltd share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। इस बीच एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी- जीवी फिल्म्स के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। पिछली 50 पैसे की क्लोजिंग के बाद सोमवार को इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और भाव 60 पैसे पर पहुंचा। बीते साल जून महीने में यह शेयर 1.04 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गया था। अगर बीएसई इंडेक्स के मुकाबले देखें तो इस शेयर ने एक साल, छह महीने या साल-दर-दिन आधार पर निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है।शेयर में तेजी की वजह जीवी फिल्म्स के शेयर में तेजी की वजह कंपनी का एक बड़ा ऐलान है। बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा-भारत में पहली सूचीबद्ध मनोरंजन कंपनी होने के नाते जीवी फिल्म्स लिमिटेड के पास 6000 बॉलीवुड, टॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों...