गोरखपुर, अगस्त 17 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के पाली ब्लॉक अंतर्गत 06 गांवों के किसान उस वक्त हैरान रह गए जब सांभा धान की फसल में निर्धारित समय से पहले ही बाली निकल आई। किसान घघसरा स्थित कृषि रक्षा इकाई गोदाम से बीपीटी 5204 सांभा धान का बीज लेकर खेत में रोपाई किए थे, लेकिन बीज में मिलावट के कारण अब उनकी 50 बीघा से अधिक की फसल बर्बादी की कगार पर है। पाली ब्लॉक के मांट, विड़ार, चंद्राव, डोहरियाकला, रंदौली सहित कई गांवों के किसानों ने शिकायत की है कि घघसरा कृषि रक्षा इकाई गोदाम से खरीदा गया सांभा धान का बीज मिलावटी था। इस कारण निर्धारित अवधि 135-140 दिन के बजाय केवल 60 दिन में ही खेतों में बाली निकल आई। इससे न केवल धान का विकास अधूरा रह गया, बल्कि पैदावार भी बेहद कम होने की आशंका है। पीड़ित किसानों में रामसजन सिंह, बेचन, रणविजय, रामके...