सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- मधुबनी। जिले में 60 दिनों में औसतन हर दिन मतदाता सूची में 1427 मतदाताओं का नाम जुड़ा है। जिन साठ दिनों में यह नाम जुड़ा है वह 01 अगस्त से लेकर 30 सितंबर के बीच का आकड़ा है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) के बाद 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची जिला निर्वाचन की ओर से जारी किया गया था। उस समय जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3024245 था। 60 दिनों के बाद जब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया तो 85645 मतदाताओं की संख्या बढ़कर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3109890 हो गयी। विधानसभाओं में स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार अधिकांश नए नाम प्रवासी जिलेवासियों का है। महिला मतदाताओं की वृद्धि दर पुरुष मतदाता से कम जिले की मतदाता सूची में इस बार पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की वृद्धि दर कम रही। अं...