गढ़वा, अगस्त 12 -- मेराल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग मेराल में 60 छात्र छात्राओं का नि:शुल्क नामांकन लिया जाएगा। गढ़वा और आसपास के जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं जो पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं वैसे छात्र-छात्राओं के लिए किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग मील का पत्थर साबित होगा। उनका यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। उक्त जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता संस्थान के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि संस्थान अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित है। संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। संस्थान के निदेशक लव कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्था लोगों के प्रति हमेशा से उनके उत्थान के लिए ...