बलरामपुर, नवम्बर 9 -- बलरामपुर संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन रविवार को मुख्यालय के तीन केंद्र पर किया गया। इस परीक्षा में 750 छात्र उपस्थित हुए हैं। 60 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया कि तीन केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई है। डीएवी इंटर कॉलेज केंद्र पर 300 पंजीकृत छात्रों में 273 उपस्थित रहे। 27 छात्र अनुपस्थित रहे। एमपीपी इंटर कॉलेज में 300 के सापेक्ष 279 उपस्थित रहे। 21 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है एमडीके इंटर कॉलेज 210 छात्रों में 198 परीक्षा में शामिल हुए,जबकि 60 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। मेजर हरि प्रकाशवर्मा, राकेश प्रताप सिंह एवं साधना देवी निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई है। नोडल अधिकारी डॉक्टर चंदन पांडे ने ...