बहराइच, मई 18 -- रुपईडीहा, संवाददाता। आंधी ने जिले की बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। अधिकतर गांवों में तीन दिन से बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। ब्लॉक नवाबगंज के नेपाल सीमा से सटे दर्जनों गांव बीते 60 घंटों से अंधेरे में डूबे हैं। भीषण गर्मी में ग्रामीणों की हालत बदतर होती जा रही हैं। गर्मी के कारण बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमार हो रही हैं। बिजली के सभी उपकरण शोपीस बने हैं, इतना ही नहीं लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीण दूसरे इलाकों में जाकर मोबाइल चार्ज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय तक शिकायत की मगर कोई सुनने वाला नहीं है। नेपाल से सटे हुए गांव निबिया, मनवरिया, सीतापुरवा, रानीपुरवा, सहजना, जैतापुर, गोपालपुर, बंजरिया, खरिहनिया, मोहनापुर, तिगड़ा, तिगड़ी, संकल्पा, निधिनगर व टिकुईया सहित दर्जनों गांवों में तीन दिन...