अयोध्या, अप्रैल 20 -- मिल्कीपुर। गुरुवार को आई तेज आंधी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों मे विद्युत व्यवस्था 60 घंटे बाद भी नही सुधरी, जिससे लाखों लोग प्रभावित हैं। कुमारगंज,मिल्कीपुर,हैरिंग्टनगंज,अमानीगंज,सोहावल सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मे सैकड़ों की संख्या मे बिजली के खंभे अभी भी जमीन पर पड़े हैं। दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से लोग अंधेरे मे ही खाना बनाने व खाने के लिए विवश हैं। रातें लोगों के लिए भारी पड़ रही हैं, मच्छरों के प्रकोप से रात मे सोना दूभर हो गया है। मोबाइल चार्ज न होने के कारण लोग एक दूसरे के संपर्क से कटे हुए हैं। उपखंड अधिकारी कुमारगंज मनोज मौर्य ने बताया कि जहां इंसुलेटर और तार टूटे थे,वहां मरम्मत कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। लेकिन 11 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन लाइन और लो-टेंशन एलटी लाइन के खंभे टूटने क...