नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- OnePlus 15R के साथ कंपनी ने नया टैबलेट OnePlus Pad Go 2 भी भारत में लॉन्च किया है। यह नया एंड्रॉयड टैबलेट दो कलर ऑप्शन में आता है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट पर चलता है। OnePlus Pad Go 2 में 5G कनेक्टिविटी है और इसमें 12.1-इंच का एलसीडी पैनल है जिसमें 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट है। इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,050mAh की बैटरी है। दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक (वीडियो प्लेबैक) या 60 घंटे तक (स्टैंडबाय) चल सकता है। कितनी है कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैं...OnePlus Pad Go 2 की कीमत, ऑफर और उपलब्धता भारत में OnePlus Pad Go 2 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज (Wi-Fi कनेक्टिविटी) वाले बेस मॉडल के लिए 26,999 रुपये से शुरू होती है। इसमे 12GB रैम और 256GB...