बलिया, जून 24 -- बलिया, संवाददाता। जिले के शहर, कस्बा और गांव की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। बिजली की आवाजाही और कटौती से उपभोक्ता उमसभरी गर्मी में बिलबिला उठे हैं। सरकारी फरमान और गर्मी पूर्व विभाग की तैयारी महज कागजी कोरमपूर्ति साबित हो रही है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली कटौती का क्रम जारी था। वहीं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 60 गांवों में 16 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप रही तथा एक दर्जन से अधिक गांवों की आपूर्ति बेपटरी हो गई है। अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश गहराने लगा है, जो किसी भी समय सड़क पर उतर सकता है। पूर हिसं के अनुसार क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र करमौता से जुड़े पहराजपुर, गौरामदनपुरा एवं तुर्की दौलतपुर उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले करीब पांच दर्जन यानि 60 गांवों की आपूर्ति रविवार की रात से ठप है। सो...