गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम में 60 खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों को खुराक भत्ता नहीं मिले है। पिछले दस महीने से खिलाड़ियों को खुराक भत्ता नहीं मिलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें नेटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वालीबॉल समेत अन्य खेलों की नर्सरियां सरकारी स्कूल व निजी शिक्षण संस्थाओं के खिलाड़ी शामिल है। इन खेल नर्सरियों के 1500 खिलाड़ियों को डाइट भत्ते का इंतजार है। दो करोड़ रुपये खेल मुख्यालय में अटके: जिला खेल विभाग के अनुसार एक खिलाड़ी के लिए आयु वर्ग के हिसाब से 1500 रुपये से 2 हजार रुपये तक डाइट के लिए दिए जाते हैं। इस हिसाब से 1500 खिलाड़ियों के अनुमानित करीब दो करोड़ रुपये खेल मुख्यालय में अटके हुए हैं। 60 नर्सरियों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को भी सैलरी मिलन...