मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। इसमें जिले के लगभग 60 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि खेलों के क्षेत्र में ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन लगातार खिलाड़ियों का स्तर बेहतर बनाने के प्रयास कर रहा है। इस परीक्षा में उत्कर्ष गुप्ता और अक्षिमा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर परीक्षा में टॉप किया। यहां आरएसडी एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जी. कुमार, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...