नई दिल्ली, जनवरी 22 -- भारत के दोपहिया वाहन बाजार ने दिसंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। साल के आखिरी महीने में टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स ने मिलकर 10,49,549 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। यह आंकड़ा दिसंबर 2024 की 7,36,372 यूनिट्स की तुलना में काफी ज्यादा है, जो बाजार में मजबूत रिकवरी को दिखाता है। ग्रामीण इलाकों में बेहतर डिमांड और शहरों में स्थिर बिक्री ने इस ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है। इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) एक बार फिर नंबर-1 बन गई। यह भी पढ़ें- मारुति Vs टाटा: 365 दिन चली इन 2 SUV में हुई 'फाइट', फिर इसने मार ली बाजीहीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) फिर बनी नंबर-1 हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। दिसंबर 2025 में इसकी 2,80,760 यूनिट सेल हुई, जो दिसंबर 2024 में 1,92,438 यूनिट...