मुंबई, अक्टूबर 16 -- बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अदालत से मिले झटके के बाद उन्हें अपनी फॉरेन ट्रिप कैंसिल करनी पड़ी है। दरअसल 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद उन्हें अपना यह दौरा रद्द करना पड़ा है। गुरुवार को शिल्पा शेट्टी के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि किया कि अभिनेत्री अपने और अपने पति राज कुंद्रा के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को कोर्ट द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित करने से इनकार करने के बाद शेट्टी अब इस यात्रा की योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाएंगी। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत दंपति के खिलाफ LOC जारी किया था। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने विदेश जाने की परमीशन के लिए LOC को अस्थायी रूप से निलंब...