नैनीताल, जून 15 -- नैनीताल, संवाददाता। साल 2025 के पहले चार से पांच माह में 60 करोड़ रुपये का नुकसान झेलने के बाद नैनीताल का पर्यटन कारोबार अब पटरी पर लौट आया है। शहर और आसपास के पर्यटन स्थलों के होटल-होम स्टे फुल पैक हैं। रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। रविवार को भी अतिथियों से गुलजार रही। 15 मई से पर्यटन सीजन की शुरुआत हुई थी। लेकिन कई वजहों से पर्यटकों ने नैनीताल से किनारा कर लिया था। कारोबार जिंदा रखने को होटल, होमस्टे कारोबारियों ने बुकिंग पर पर्यटकों को 30 फीसदी की छूट देनी शुरू कर दी थी। सीजन की शुरुआत में ही बुकिंग रद्द होने पर पर्यटाकों को उनकी बुकिंग का पैसा तक लौटना पड़ा। लेकिन मई के अंतिम सप्ताह से पर्यटन कारोबार में एकाएक बूम आया। जिस नैनीताल में पर्यटक दिखाई नहीं दे रहे थे, वहां हर जगह पर्यटक दिखाई ...