सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। आवारा पशु और कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। शहर से लेकर हाइवे तक घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर आश्रय स्थल पहुंचाया जा रहा है, लेकिन अभी तक आवारा कुत्तों को रखने के लिए कोई इंतजाम नहीं हो सके हैं। हालांकि पालिका प्रशासन एबीसी सेंटर के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात कह रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद आवारा कुत्तों की समस्या से जल्द निजात मिलने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। शहर के चौक-चैराहों से लेकर हाइवे पर आवारा जानवरों के झुंड डेरा जमा कर बैठे रहने की तस्वीरें लोगों के लिए आम हैं। ऐसे में देश की सुप्रीम अदालत से आवारा पशुओं और कुत्तों को लेकर आए ताजा फैसले ने लोगों के मन में उम्मीद जगा दी है कि शायद अब इस आवारा आतंक से स्थाई रूप ...