नई दिल्ली, मई 13 -- मोटोरोला ने भारत में अपने नए फ्लिप फोन - Motorola Razr 60 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 6.96 इंच का इनर डिस्प्ले दिया गया है। इसका आउटर डिस्प्ले 4 इंच का है। फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन का मेन और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की कीमत ऑफर्स के साथ 89,999 रुपये है। इसकी सेल 21 मई से शुरू होगी। सेल के लिए यह फोन अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट के अलावा रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.96 इंच का सुपर एचडी LTPO pOLED इनर डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस...