किशनगंज, जुलाई 16 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर व सोंथा पंचायत अंतर्गत लगभग 06 करोड़ 89 लाख की लागत से बनने वाले पांच विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन समारोहपूर्वक किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 12.77लाख की लागत से कमलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 12 उत्कर्मित मध्य विद्यालय कालनागिन बालूबाड़ी में बने चहारदीवारी का उदघाटन किया गया। वहीं कमलपुर पंचायत मदरसा चौक से डहुवा चौक रोड तक 1.87 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1.49 करोड़, एल093 से टी 03 से सराय (बीआर 93) तक 2.2 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1.95 करोड़, सोंथा पंचायत बैरागपर डीबी 50 से मौधो मोहरा तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण,03.32 करोड़ रूपये की लागत से किया जाना है। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि उक्...