मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- रामगढ़वा। गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़वा पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ललन यादव पिता बिरजा यादव , ग्राम- लक्ष्मीपुर, थाना- आदापुर और अंजनी साह पिता सोनेलाल साह , ग्राम- चम्पापुर , थाना रामगढ़वा के रूप में हुई है। रामगढ़वा पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को चम्पापुर गांव से गिरफ्तार किया। इनके पास से कुल 6.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लड़की अपहरण व शराब मामले में तीन गिरफ्तार,भेजा गया जेल : संग्रामपुर। पुलिस ने शादी के नियत से नाबालिग लड़की के अपहरण , शराब कारोबार व पियक्कड़ में तीन में गिरप्तार किया।थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि राजपुर पोखरा गांव के बब्लू कुमार को नाबाल...