नई दिल्ली, मार्च 12 -- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: बीते साल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। अब इस योजना में सरकार को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, योजना के तहत देश भर में 10 लाख से ज्यादा सोलर पैनल का इंस्टालेशन किया जा चुका है। योजना का उद्देश्य 1 करोड़ आवासीय घरों को रूफटॉप सोलर सिस्टम के माध्यम से मुफ्त बिजली मुहैया करना है। आइए योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।योजना की खास बातें योजना के बारे में कई खास बातें हैं। उदाहरण के लिए 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से 6.75% की रियायती ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान है। इससे रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन आम लोगों के लिए अधिक सुलभ हो गया है। ऋण आवेदन प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑटोमैटिक और ऑनलाइन है।कहां से कर सकते हैं...