संभल, मई 14 -- नगर क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को दूर करने और समग्र विकास को गति देने के लिए पालिका प्रशासन ने 6.75 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी नालों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस योजना के पूर्ण होते ही बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से नगरवासियों को राहत मिलेगी। पालिका अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल निवासी योजना के अंतर्गत यह प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें नगर के प्रमुख इलाकों में नालों का जाल बिछाया जाएगा। इससे न केवल जलनिकासी सुचारु होगी बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य और स्वच्छता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसी के साथ 'वंदन योजना' के अंतर्गत नगर के प्राचीन तीर्थ स्थल पाप मोचन व पिशाच मोचन तीर्थ के मरम्मत व सौंदर्यीकरण हेतु 215.35 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। यह कार...