नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपने 10 महीनों में जनता की भलाई के लिए कई कदम उठाए हैं। एलजी ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और यमुना नदी की सफाई को सरकार की टॉप प्राथमिकताओं में गिनाया। सक्सेना ने कहा कि सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल के दौरान जनता की भलाई के लिए कई कदम उठाए, इसके बावजूद कि प्रशासन में बैठे लोगों की सुस्ती और नकारात्मकता उसकी "सबसे बड़ी चुनौतियां" थीं। हालांकि, एलजी के संबोधन के दौरान जब विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों संजीव झा, कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह ने बोलने की कोशिश की तो स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया। यह भी पढ़ें- दिल्ली वि...