हापुड़, अप्रैल 21 -- जिले के करीब 1 लाख 76 हजार उपभोक्ताओं को बिजली किल्लत से राहत दिलाने के लिए आठ बिजली घरों की क्षमता वृद्धि कराई जाएगी। इस पर करीब 6 करोड़ 71 लाख का बजट खर्च होगा। जनपद की तीनों डिवीजन ने अपने-अपने बिजली घरों की क्षमता वृद्धि के लिए वर्ष-2025-26 के लिए प्रस्ताव बनाकर अधिक्षण अभियंता कार्यालय को भेज दिया है। यहां से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने के बाद क्षमता वृद्धि का कार्य शुरू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला मुख्यालय पर 24 घंटे और तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे बिजली आपूर्ति देने के निर्देश दिए है। इसके अलावा देहात अंचन में 18 घंटे सप्लाई के आदेश है। लेकिन भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते है, जिससे बिजली सप्लाई बाधित होने के साथ-साथ ट्र...