जौनपुर, नवम्बर 18 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त बुधवार को जारी होगी। कृषि विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस योजना के तहत इस बार जिले के कुल 6 लाख 69 हजार 194 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के के तहत किसानों को साल भर में छह हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए दो-दो हजार रुपये की किस्त बनायी गई है। पिछली बार वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस्त जारी की थी, लेकिन इस बार दक्षिण भारतीय जैविक कृषि महासंघ की ओर से तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में स्थित कोडिसिया परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाएंगे। जैसे ही वहां से बटन दबेगी वैसे ही किसानों के खाते म...