नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत देश भर में लगभग 18 लाख स्वास्थ्य शिविरों में 6.5 करोड़ महिलाओं की जांच की गई है। नड्डा ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है। नड्डा ने एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 17 सितंबर को शुरू किया गया दो सप्ताह का स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान दो अक्तूबर को संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, सराहनीय प्रयास! उन सभी को बधाई जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम करके इसे इतना प्रभावशाली और हमारी नारी शक्ति के लिए लाभकारी बनाया है। यह जीवन को बेहतर बनाने के लिए जनभागीदा...