धनबाद, मई 24 -- धनबाद। नगर निगम और ईईएसएल के साथ हुए विवाद के बाद शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। नगर निगम ने अब पोल के साथ नई स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सात प्रमुख सड़कों का चयन किया है। लगभग 6.5 करोड़ रुपए खर्च करके नगर निगम इन सड़कों पर नए पोल और स्ट्रीट लाइट लगाएगा। वर्षों से अंधेरे में डूबी इन सड़कों पर अब रौशनी छाएगी। नगर निगम और ईईएसएल कंपनी के बीच बकाया भुगतान को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है। इसे लेकर पोल में नई लाइट लगाने का काम लगभग चार साल से बंद था। नगर निगम पुरानी लाइटों की मरम्मति तो करा रहा है लेकिन नई लाइट के लिए टेंडर नहीं निकालता है। अब सात सड़कों पर लाइट लगाने का टेंडर निकाला गया है। दस जून को ऑनलाइन टेंडर किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 90 दिनों के अंदर संवेदक को नई स्ट्रीट लाइट लगानी ह...