अररिया, जनवरी 22 -- जोगबनी, हिप्र। मोरंग जिला अंतर्गत इलाका प्रहरी कार्यालय विराट चौक साढ़े 37 किलो गांजा के साथ सुंदर हरयचा वार्ड 10 निवासी योगेन्द्र श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया है । इसी प्रकार सुनसरी पुलिस भोकराहा निवासी नौशाद आलम को छह ग्राम 380 मिलीग्राम बाउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है । उपरोक्त जानकारी कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...