महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांवों में घोटाले का नया मामला लक्ष्मीपुर ब्लाक के सिसवनिया विशुन का आया गया है। यहां जांच में छह लाख 37 हजार 254 रुपये की अनियमितता सामने आने पर डीएम ने महिला प्रधान मुराती देवी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण लतब किया है। स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं होने पर पंचायत राज अधिनियम की धारा 95 (1) छ के तहत प्रधान को पदच्युत किया जा सकता है। गांव के बैजनाथ व शिवकुमार ने डीएम को शिकायत पत्र देकर प्रधान व सेक्रेटरी पर घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था। इसके क्रम में डीएम ने इसकी जांच पडों से करायी। जांच में कई वित्तीय अनियमितता सामने आयी। मनरेगा के विभिन्न कार्यों पर करीब छह लाख 37 हजार 254 रूपये का दुरूपयोग सामने आया। इसमें राजेन्द्र के खेत से सोनवल सिवान तक चकबंध पर मिट्टी कार्य म...