महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में ग्रामीण संपर्क मार्गों के विकास को लेकर शासन ने लोक निर्माण विभाग पांच सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दिया है। इन सड़कों पर कुल 6.36 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। शासन ने इन परियोजनाओं के लिए 1.49 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त जारी कर दिया है। नई सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुगमता के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। जिले की पांच ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प जल्द ही होने जा रहा है। शासन ने इन सड़कों के लिए कुल 6.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसमें से 1.49 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त अवमुक्त कर दी गई है। इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा कराया जाएगा। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कोहरगड्डी से भरटोलिया संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 2 ...