हाथरस, मई 4 -- 6.28 लाख रुपए लेने के बाद भी नहीं दे रहे काली मिर्च की डिलीवरी - शहर के हवाई खाना निवासी एक किराना व्यापारी ने कर्नाटक के व्यापारी पर लगाया आरोप - माल का भुगतान करने के बाद भी ट्रांसपोर्ट से काली मिर्च की डिलीवरी न दिए जाने का आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। 6.28 लाख रुपए लेने के बाद भी काली मिर्च की डिलीवरी नहीं दे रहे। शहर के हवाई खाना निवासी एक किराना व्यापारी ने कर्नाटक के व्यापारी पर आरोप लगाया है। माल का भुगतान करने के बाद भी ट्रांसपोर्ट से काली मिर्च की डिलीवरी न दिए जाने का आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के हलवाई खाना निवासी कैलाश चन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद का बेटा विपिन कुमार मैसर्स गोपाल जी ट्रैडिंग कम्पनी के न...