प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात रही कि दोबारा कराई गई परीक्षा में कुल पंजीकृत 10,76,004 अभ्यर्थियों में से 42.29 प्रतिशत (लगभग 4,55,042) अभ्यर्थी ही शामिल हुए। तकरीबन 6,20,962 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इससे पहले 11 फरवरी 2024 को हुई इसी परीक्षा में 64 फीसदी (तकरीबन 6,88,642) अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि पेपरलीक होने के कारण 11 फरवरी 2024 को हुई परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। लगभग डेढ़ साल के अंतराल पर दोबारा हुई परीक्षा में सवा दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति का कारण हर कोई अपनी-अपनी तरह से तलाशता नजर आया। प्रतियोगी छात्र संघर...