प्रयागराज, मई 6 -- करेली के भावापुर निवासी अधिवक्ता सुनील चौधरी ने ग्रेटर नोएडा के एक व्यापारी के खिलाफ बकाया 6.19 लाख रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार, सुनील चौधरी अपने पारिवारिक फर्म के विधिक सलाहकार हैं। एक फर्म मालिक रंजीत निवासी ग्रेटर नोएडा को 6.19 लाख रुपये मूल्य की अटैची व बैग थोक में सप्लाई की गई थी। फोन कर रकम मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि रंजीत, उसकी पत्नी और कर्मचारी सुजीत व रोहित संगठित गिरोह के माध्यम से व्यापारियों को ठगने का काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...