गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में अब महज छह दिन शेष हैं, बावजूद इसके वोटरों में सक्रियता नहीं दिख रही है। बार-बार जागरूक किए जाने और बीएलओ द्वारा फार्म मांगे जाने के बाद भी करीब 609614 वोटरों ने फार्म भरकर बीएलओ को वापस नहीं किया है। इस मामले में वोटरों की ओर से की जा रही लापरवाही से जिला प्रशासन हैरान है। उधर, बीएलओ और सुपरवाइजर फार्म मंगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। एसआईआर के अब तक के आंकड़ों में पिपराइच विधान सभा क्षेत्र के मतदाता सबसे आगे हैं, जबकि गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र सबसे पीछे है। पिपराइच में 80 फीसदी डिजिटाइजेशन हो चुका है, जबकि ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में महज 65 फीसदी। शहर विधानसभा भी पीछे है, यहां भी महज 66 फीसदी ही फीडिंग हो पाई है। जिले के आठ...