बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- मुहर्रम पर्व के दौरान दो दिन तक कई मार्गों का रूट डायवर्ट बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम में यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने यातायात नियंत्रण प्लान बनाया है। छह और सात जुलाई को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शहर के कई मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया है। कई मार्गों पर छोटी-बड़ी कोई गाड़ी नहीं चलेगी। सरकारी बसें भी करगिल बस स्टैंड से खुलेंगे। सरकारी बस स्टैंड बंद रहेगा। बरबीघा-शेखपुरा की ओर से आने वाले वाहन नकटपुरा वाईपास से सोहसराय हाल्ट, मोरा पचासा होते हुए पटना जायेंगे। इस रूट से आने वाले सभी बड़े वाहन बरबीघा बस स्टैंड तक ही आ सकेंगे। रहुई की ओर से आने वाले बड़े वाहन शेखाना के नेशनल हाई स्कूल तक आ सकेंगे। सोहसराय मोड़ से एतवारी बाजार, अस्पताल चौराहा, भरावपर, लहेरी थाना,...