बगहा, दिसम्बर 20 -- मैनाटाड़ एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रखंड में स्कूल से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों के द्वारा डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया ट्रेनर प्रेमप्रकाश कुशवाहा और सुमित कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य 6 से 19 आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर व क्षितिज बच्चों की पहचान करना एवं उनका उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन करना है। सर्वेक्षण के लिए विभाग द्वारा 24 कॉलम का फॉर्मेट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते। हाउस होल्ड सर्वे कर उन बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है। फिर उनका स्कूल में नामांकन कराया जायेगा। वहीं सर्वे के उपरांत नामांकन अभियान चलाया जायेगा।नामांकन अभियान के तहत सर्वेक्षण...