नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- फेस्टिव सेल खत्म होने के बाद भी फ्लिपकार्ट पर बेहद किफायती दाम में शानदार टीवी मिल रहे हैं। इन टीवी की कीमत 6 हजार रुपये से कम है। हमारी इस लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत मात्र 5499 रुपये है। ये टीवी बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन टीवी का साउंड भी कीमत के हिसाब से जबर्दस्त है। इन टॉप 3 टीवी में थॉमसन और कोडैक के टीवी भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।KODAK Special Edition 60 cm (24 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (24SE5002) इस टीवी की कीमत 5999 रुपये है। कोडैक के इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। टीवी में कंपनी बिल्ट-इ...