देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर। संत जेवियर्स स्कूल सातर में डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में स्कूल बसों की औचक जांच की गई। इस क्रम में 7 बसों की जांच की गई, जिसमें 6 में विभिन्न खामियां पाई गईं। इसको लेकर कुल 19,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जांच के दौरान जिन मुख्य खामियों को चिह्नित किया गया, उनमें प्रेशर हॉर्न का उपयोग, वाहनों की फिटनेस प्रमाण-पत्र की अनुपस्थिति अनधिकृत अल्टरेशन फर्स्ट ऐड किट की कमी इमरजेंसी गेट का न होना और वाहनों में लाइट काम न करना जैसी सुरक्षा से जुड़ी लापरवाहियां प्रमुख थीं। सभी पहलू बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं, जिस कारण संबंधित बसों पर कार्रवाई करना आवश्यक समझा गया। डीटीओ ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी स्कूली बसों से संबंधित कागजात जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, परमिट, ड्राइवर का ...