आगरा, सितम्बर 12 -- मां आलय संस्था की ओर से जरूरतमंद स्कूली बच्चों को रामबाग स्थित नई दिशा सामाजिक संस्थान पर छात्रवृति वितरित की गयी। शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. नीलम चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज भार्गव, डॉ. पद्मा सिंह, प्रेमप्यारी भारती और राजबहादुर राज ने दीप प्रवज्जलित कर किया। संस्थापक राधामुकुल गुप्ता ने कहा शहर के प्रतिभाशाली जरूरतमंद 6 स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा चयनित करीब 40 बच्चो को कुल 40 हजार रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गयी। क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज, रामचंद्र सर्राफ इंटर कॉलेज, इंद्रभान इंटर कॉलेज, केदारनाथ सैकसरिया कॉलेज, मुरारीलाल खत्री कॉलेज और भगवान देवी कॉलेज फतेहाबाद को शामिल किया गया। संस्थान संचालक संजीव दौनेरिया ने छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने...