पाकुड़, जनवरी 2 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार व सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने गुरुवार को स्वास्थ्य जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में दिनांक 6 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रखंड स्तर पर ही आम नागरिकों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके, ताकि उन्हें जिला मुख्यालय या अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता न पड़े। उपायुक्त ने बताया कि इसी उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य जागरूकता रथ को रवाना किया गया है,जो जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर स्वास्थ्य मेले से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर सभी प्रखंडों से इस प्...