लातेहार, नवम्बर 22 -- लातेहार,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी जिला इकाई लातेहार के तत्वावधान मे कर्मियों ने समाहरणायल परिसर में शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नीतेश पैथ ने कहा कि 6 सूत्री मांगों के समर्थन में एल-5 से लेकर एल-8 के कर्मियो ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट को खत्म करते हुए आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने, सेवा स्थायी करण और वेतनमान पॉलिसी लागू करने को लेकर कई बार सरकार का विरोध किया गया, लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। संघ के सचिव बंसती देवी ने कहा कि एनएमएमयू पॉलिसी लागू करने से कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग मिल पाएगा। परंतु राज्य सरकार इस और भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने क...