नई दिल्ली, फरवरी 8 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस महीने अपनी प्रीमियम कार XL6 पर भी गजब का डिस्काउंट दे रही है। इस लग्जरी 6-सीटर कार के मॉडल ईयर 2024 और मॉडल ईयर 2025 पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.71 लाख रुपए है। कंपनी इसके मॉडल ईयर 2025 पर सबसे ज्यादा 50,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 28 फरवरी तक ही मिलेगा। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब समय रहते ही प्लान करना होगा।मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता...