नई दिल्ली, मार्च 14 -- दिल्ली पुलिस ने 6 साल बाद एक भगोड़े आरोपी को पकड़ा है। वह 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा मामले में शरजील इमाम के साथ सह-आरोपी है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और पांच राउंड भी जब्त किए हैं। जमानत मिलने के बाद कोर्ट में पेश नहीं होने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश न होने के बाद भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शाहीन बाग निवासी 42 साल का मोहम्मद हनीफ इस मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के साथ सह-आरोपी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और पांच राउंड भी जब्त किए हैं। स्थानीय अदालत ने 7 ...