नई दिल्ली, अगस्त 4 -- अगर आप लंबे समय से MG हेक्टर या हेक्टर प्लस (Hector Plus) खरीदने का सपना देख रहे थे, तो अब वो सपना पूरा हो सकता है। जी हां, क्योंकि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हेक्टर (Hector) सीरीज के भारत में 6 साल पूरे होने के मौके पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने हेक्टर (Hector) और हेक्टर प्लस (Hector Plus) की कीमतों में 2.30 लाख रुपये तक की भारी कटौती की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहकों पर ऐसा चला इस SUV का जादू, एक का वेटिंग पीरियड तो डीलरएंड पर पता चलेगाकिस वैरिएंट पर कितनी छूट?MG हेक्टर (5-सीटर) बेस मॉडल स्टाइल (Style) की कीमत में 25,000 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, बाकी सभी वैरिएंट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सबसे ज्यादा 2.14 लाख तक की छूट शार्प प्रो (Sharp Pro) 1....