नई दिल्ली, मई 7 -- WhatsApp ने 6 साल चले एक मुकदमे को जीत लिया है और बदले में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को करीब 1400 करोड़ रुपये का हर्जाना मिला है। मुकदमा जासुसी करने वाले पेगासस स्पाईवेयर से जुड़ा है। दरअसल, वॉट्सऐप को पेगासस स्पाइवेयर के लिए कुख्यात एनएसओ ग्रुप (NSO Group) के खिलाफ एक फैसले के बाद 167 मिलियन डॉलर (लगभग 1,414.856 करोड़ रुपये) का हर्जाना दिया गया है, जिसे वॉट्सऐप के जरिए मैलवेयर फैलाने का दोषी पाया गया था। इस फैसले से छह साल की कानूनी लड़ाई भी खत्म हो गई। बता दें कि 2019 में, वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने इजरायल के एनएसओ ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जब उन्हें पता चला कि एनएसओ ग्रुप के पेगासस स्पाइवेयर ने पत्रकारों और ह्यूमन राइट्स एडवोकेट समेत करीब 20 देशों के 1,400 से अधिक लोगों को निशाना बनाया। मेटा ने इस घटना को एक " ...