नई दिल्ली, मई 13 -- Retail Inflation Rate: महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है। खुदरा महंगाई दर (retail inflation) मार्च की तुलना में अप्रैल में घटकर 3.16 प्रतिशत रहा है। इससे पहले मार्च के महीने में यह 3.34 प्रतिशत था। खुदरा महंगाई दर में नरमी के पीछे खाद्य वस्तुओं की कीमतों का कम होना है। बता दें, अप्रैल के महीने में रिटेल इंफ्लेशन 6 साल के अपने न्यूनतम स्तर पर है।लगातार तीसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट 4% की नीचे अप्रैल का महीना लगातार तीसरा महीना रहा जब खुदरा महंगाई दर 4 प्रतिशत के नीचे रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का 4 प्रतिशत से कम इंफ्लेशन रहने पर जोर रहता है। यह भी पढ़ें- 46वीं बार डिविडेंड देने जा रही महारत्न कंपनी, हर शेयर पर होगा 10% का फायदा लू की वजह से देश की कटाई थोड़ी सी प्रभावित हुई है। लेकिन कटाई का सीजन पूरा होने से...