नई दिल्ली, जून 12 -- महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है। दरअसल, सब्जियों और फलों की कीमतों में नरमी आने से मई महीने में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर छह साल के निचले स्तर पर आ गई है। इस गिरावट के साथ ही एक बार फिर रेपो रेट कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। सरकार के नए आंकड़े बताते हैं इस महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई 2.82 प्रतिशत पर थी। वहीं, खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में 3.16 प्रतिशत और मई, 2024 में 4.8 प्रतिशत थी।खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में खाद्य मुद्रास्फीति 0.99 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले के समान महीने के 8.69 प्रतिशत के मुकाबले काफी कम है। मई, 2025 की खाद्य मुद्रास्फीति का यह आंकड़ा अक्टूबर, 2021 के बाद सबसे कम है। मई, 2025 में मुख्य...