नई दिल्ली, जून 12 -- भारत की खुदरा महंगाई दर मई महीने में घटकर 3.0% तक पहुंच सकती है, जो अप्रैल के 3.2% से कम है। अगर यह अनुमान सही साबित हुआ तो खुदरा महंगाई पिछले छह वर्षों के सबसे निचले पर पहुंच जाएगी। मिंट के सर्वे में यह अनुमान जताया गया है। खुदरा मुद्रास्फीति के आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे। भारत में खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2025 में घटकर 3.16% रह गई, जो जुलाई 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। मार्च में यह 3.34% थी। यह आंकड़ा आरबीआई के 4% (±2%) लक्ष्य से भी कम है और लगातार तीसरे महीने ऐसा हुआ है। खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं: सब्जियों, फलों, दालों और प्रोटीन वाले सामान की कीमतें घटीं। खाद्य महंगाई दर अप्रैल में 1.78% रही, जो पिछले साल इसी महीने 8.7% थी। गर्मी के बावजूद रबी की फसल अच्छी हुई। इस साल मानसून भी बेहतर रहने का अनु...