चंदौली, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश के चंदौली से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोमवार की देर रात छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपित ने शव को पास के भूसा घर में छिपा दिया। परिजनों को बालिका का शव मिलने पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। ये घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां सोमवार की रात 9 बजे बच्ची अपने चाचा के घर से अपने घर वापस आ रही थी। लेकिन अपने घर नहीं पहुंची। इसी बीच वह अचानक गायब हो गई। परिजन उसे ढूंढते हुए घर से कुछ दूरी ही पहुंचे थे कि बच्ची के कपड़े पड़े मिले। वही पास ही स्थित एक भूसा रखे घर के समीप बिस्कुट, टॉफी, कुरकुरे और गुटखे के रैपर बिखरे थे, जिससे परिजनों को संदेह हुआ। खोजते हुए वे भूसा घर में पहुंचे, जह...