संवाददाता, सितम्बर 11 -- यूपी के कानपुर में शर्मनाक घटना सामने आई है। दो नाबालिग लड़कों ने एक नाबालिग बच्च को पहले तो लालच देकर उठाया और फिर उसके साथ गैंग रेप किया। खेलने की उम्र में बच्चों ने इतना गंभीर अपराध किया कि हर कोई सकते में हैं। बताया जा रहा है कि जाजमऊ थाना क्षेत्र में नौ और 12 साल के बच्चों ने छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की घटना काे अंजाम दिया। चीख-पुकार सुन मोहल्ले वालाें के पहुंचने पर जैसे-तैसे मासूम चंगुल से बच पाई। वहीं, आरोपितों की असलियत व करतूत उजागर करने के लिए परिवारीजन ने एक वीडियो बनाया, जिसमें मासूम लड़खड़ाती जुबान से आपबीती बयां कर रही है। मामले में जानकारी के अनुसार छबीलेपुरवा में रहने वाले पिता के मुताबिक बुधवार रात उनकी छह साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी मोहल्ले के दो बच्चे आए। इनमें एक की उम्र करीब 9 वर...