संवाददाता, सितम्बर 3 -- यूपी में फरीदपुर के एक गांव में खेल रही छह साल की बच्ची को एक युवक उठाकर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर पर ताला डालकर फरार हो गया है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर शाम छह साल की बच्ची घर से बाहर गली में खेल रही थी। कुछ देर बाद बच्ची गली में नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव से लेकर खेतों में उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। इसी बीच घर से कुछ दूर स्थित एक मकान में ग्रामीणों ने बच्ची की चीख सुनी। ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर मकान में झांककर देखा आरोपी द्रोणपाल बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची उसके चंगुल से छूटने के लिए छटपटा रही थी। दरिंदे ने बच्ची का मुंह दबा रखा था। बच्ची की...